Jump to content

Wikipedia:User page design guide

From Wikipedia, the free encyclopedia
This is an old revision of this page, as edited by Kgmishra (talk | contribs) at 13:06, 10 May 2017. The present address (URL) is a permanent link to this revision, which may differ significantly from the current revision.

पं0 कृष्ण गोपाल मिश्रा (ज्योतिर्विद)

जन्म -15/10/1978 जन्मस्थान-गोरखपुर(उ0प्र0) शिक्षा-स्नातक पिता- पं0 कृष्ण मुरारी मिश्र (ज्योतिर्विद) माता-श्रीमती नर्वदा मिश्रा (गृहणी)

जीवन परिचय- पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र एक समान्य परिवार में 15 अक्तूबर 1978 को गोरखपुर में पैदा हुए। श्री मिश्र तीन और भाई एवं दो बहने भी है। श्री मिश्र अपने भाई बहनों में सबसे बड़े है। पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र के पिता श्री कृष्ण मुरारी मिश्र भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी है। श्री कृष्ण मुरारी मिश्र से प्रमुख ज्योतिष सलाह प्रमुख हस्तियों परम् आदरणीय श्री सहाराश्री सुब्रतो राय सहारा, श्री अमिताभ बच्चन, एवं पूरा बच्चन परिवार, सुश्री लता मंगेशकर, श्री अनिल कपूर, श्री शत्रुघन सिंन्हा, श्री संजय दत्त, सुश्री स्वपना मुखर्जी. श्रीमती हेमामालिनी, सोनू निगम अन्य कई बालीवुड की हस्तियाँ एवं राजनैतिक जगत मे माननीय श्री मुलायम सिंह एवं मुलायम सिंह का पूरा परिवार, नरेश अग्रवाल, माननीय राजनाथ सिंह आदि कई राजनैतिक हस्तियाँ श्री कृष्ण मुरारी मिश्र ज्योतिषीय सलाह लेने वाले प्रमुख है। पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र अपने पिता के संरक्षण, प्रेरण व मार्गदर्शन में ज्योतिष का गहन अध्ययन किया। 1991 से ज्योतिष में रुचि एवं अध्ययन प्रारम्भ किया। स्व-अध्ययन एवं पिता के मार्गदर्शन के तहत ज्यातिष का गहन अध्ययन किया।| 1991 से ज्योतिष में रुचि एवं अध्ययन प्रारम्भ किया। स्व-अध्ययन एवं पिता के मार्गदर्शन के तहत ज्यातिष का गहन अध्ययन किया। 1994 मे गोरखपुर से प्रकाशित समाचार पत्रिका हाना आबजर्वर में ज्योतिष कालम का लेखन प्रारम्भ किया। 1996 में जन्मपत्रि के नौ ग्रहो पर विंशोत्तरी दशा अलग-अलग अप्लाई करने एवं नौ-ग्रहों का वास्तविक ग्रह बल के आकलन का सूत्र खाजा। 1997-98 में लखनऊ में प्री-मेडिकल परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्यिो की जन्मपत्री की विवेचना शौकिया तौर कर किया जिससे लखनऊ में अच्छी ख्याति मिली। 1998 मे 1 फरवरी 1998 को डा0 बागची नर्सिंग होम के बगल में सुमेर सागर रोड पर अपना पहला ज्योतिष कार्यालय का शुभारम्भ कर प्रोफेशनली ज्योतिष कार्य की शुरुआत की। 2000 से 2015 तक सहारा इण्डिया परिवार की आन्तरिक पत्रिका अपना परिवार मे मासिक राशिफल के लेखक बने रहे। 2001 से अब तक अर्थात् पिछले 17 वर्षो से निरन्तर राष्ट्रीय सहारा दैनिक समाचार पेपर में ज्योतिष कालम, दैनिक राशिफल, मंगलवार को प्रकाशित ज्योतिष समस्या कालम निरन्तर वर्तमान में लेखक है। उपरोक्त सभी कालमों में राष्ट्रीय कालम के तहत राष्ट्रीय सहारा के सभी स्थानों से प्रकाशित अंक में सम्मलित है। 2002-2003 में सहारा इण्डिया परिवार द्वारा प्रकाशित सप्ताहिक समाचार पत्र में पूरा एक पेच ज्योतिष कालम के लिए समर्पित था जिसका सफल लेखन व सम्पादन पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र द्वारा किया गया। जिसमे महत्वपूर्ण लेख ज्योतिष एवं विज्ञान का अन्तद्र्वन्द, सोनिया गांधी के लिए दिल्ली दूर (सोनिया गांधी कभी प्रधान मंत्री नही बन पाएंगी।), कुर्सी के दौड़ मे माया मेम साहाब (मायावती के लिए 55 वर्ष अवस्था के बाद उनकी पार्टी व सत्ता की पकड़ कमजोर होने तथा अपनों द्वारा विद्रोह और स्वास्थ की दिकक्तों की भविष्यवाणी)। ऐसे बहुत सारे सटीक भविष्यवाणी लेख प्रकाशित हुए।

2004 मे 27 जून 2004 को पं0 कृष्ण गोपाल मिश्रा का विवाह किरन मिश्रा से सहारा इण्डिया परिवार के अभिभाक माननीय श्री सुब्रत राय सहारा के अभिभावकीय संरक्षण व अशिर्वाद से सहारा स्टेट गोरखपुर में हुआ। इस पावन व मंगलकारी बेला पर नव वर-वधु को अशिर्वाद दिए और साक्षी बने उनमे प्रमुख परम् आदरणीय सहाराश्री, परम् आदरणीया श्रीमती स्वपना राय, परम आदरणीय श्री ओ0 पी0 श्रीवास्तवा, श्रीमती रेनू श्रीवास्तवा अभिनेता श्री अनिल कपूर, अभिनेता श्री राजबब्बर, अभिनेत्री सुश्री दिया मिर्जा, पाश्र्व गायक श्री सोनू निगम, पाश्र्व गायक सुश्री सपना मुखर्जी, श्रीमति स्मिता ठाकरे, परम् पुज्यनीय श्री योगी आदित्यनाथ, नगर विधायक राधे मोहन दास अग्रवाल, परम् आदरणीय श्री गणेश शंकर पाण्डे (पूर्व सभापति विधान परिषद, उ0प्र0), मेरे परम् पुज्य माता-पिता, तत्कालिक जिलाधिकारी, पत्र-पत्रिका के मिडिया कर्मी, हजारों की संख्या में गोरखपुर के गणमान्य नागरिक, सहारा इण्डिया परिवार से जुड़े सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि। 2006 में 11 नवम्बर 2006 को एच-17, प्रथम तल, विकाश मार्ग लक्ष्मी नगर, दिल्ली में नए ज्योतिष कार्यालय का शुभारम्भ। 2008 में 11 नवम्बर 2008 से आई0 टी0 कम्पनी नर्मदा क्रीयटिव प्राईवेट लिमिटेड की शुभारम्भ पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र ने किया जिसका रजिट्रेशन 12 जनवरी 2009 को हुआ। 2008 में 10 दिसम्बर 2008 को पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र द्वारा सम्पादित और प्रकाशित समय दर्पण नामक आँलाईन हिन्दी मासिक पत्रिका का शुभारम्भ हुआ जो 2014 तक तक आँलाईन सुचारु रुप देश-विदेश खबरों एवं साहित्यिक, धार्मिक और वैज्ञानिक लेखों के साथ देश-विदेश के मशहूर लेखकों आँनलाईन प्रकाशित होता रहा। 2011 में पं0 कृष्ण गोपाल मिश्र द्वारा सम्पादित एवं प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका संवाद दर्पण। यह हिन्दी मासिक पत्रिका 2011 से 2013 तक निरन्तर दिल्ली से प्रकाशित हो दिल्ली, उ0प्र0, विहार, झारखण्ड, राजस्थान, मुम्बई आदि क्षेत्रों में सुचारु रप से सफल वितरण (सरकुलेशन) किया गया। इस पत्रिका में समाज के गम्भीर विषयो पर विस्तृत आंकल एव विश्लेषण के साथ साहित्य, ज्योतिष, विज्ञान एवं धार्मिक विषयों प्रबुद्ध एवं विख्यात लेखको द्वारा लिखित लेखों का प्रकाशन हुआ। पता पं0 कृष्ण मुरारी मिश्|आर्ष ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र ई-6, प्रथम तल ज्वाहर पार्क, निकट हीरा स्वीट्स, विकाश मार्ग लक्ष्मीनगर दिल्ली110092 फोन नं0 9871446741, 8851125962